ये पढ़ें: Samsung Galaxy A73 रिव्यु: क्या आपको 45,000 के बजट में इसे खरीदना चाहिए?

Samsung Galaxy M53 5G कीमतें और उपलब्धता 

6/128GB – 23,999 रूपए 8/128GB – 25,999 रूपए

Samsung Galaxy M53 5G स्पेसिफिकेशन 

Galaxy M53 5G में 6.7 -इंच की फुल एचडी+ AMOLED डिस्प्ले दी गयी है। Samsung इस स्मार्टफोन में भी 120Hz रिफ्रेश रेट ऑफर कर रहा है, यानि स्मूथ स्क्रॉलिंग। इसके अलावा स्क्रीन में पंच-होल कटआउट में 32MP का सेल्फी सेंसर दिया गया है। फ़ोन को पावर देने के लिए यहां कंपनी ने MediaTek के Dimensity 900 चिपसेट को चुना है, जिसके साथ 8GB तक की रैम और 128GB तक की स्टोरेज मौजूद है। मेमोरी को आप माइक्रो एसडी कार्ड के साथ 1TB तक बढ़ा भी सकते हैं। फोटोग्राफी के लिए यहां क्वाड रियर कैमरा सेटअप आएगा। प्राइमरी कैमरा 108MP का है, जो f/1.8 अपर्चर के साथ मिलता है। इसके साथ 8MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा, 2MP का डेप्थ सेंसर और 2MP का मैक्रो सेंसर भी रियर पैनल पर मौजूद कैमरा मॉड्यूल में शामिल हैं।  Galaxy M53 5G में Android 12 आधारित OneUI 4.2 है। ये एक अच्छी UI है। साथ ही कंपनी ने इसमें 2 साल के सॉफ्टवेयर अपडेट और 4 साल के सिक्योरिटी अपडेट का वादा किया है।  ये पढ़ें: Samsung Neo QLED 8K और Neo QLED 4K टीवी रेंज भारत में लॉन्च, कीमतें 1,70,000 से 13,00,000 रूपए तक फ़ोन में ट्रेंड को देखते हुए, वही 5000mAh की बैटरी दी गयी है और 25W फ़ास्ट चार्जिंग है। लेकिन इस M-सीरीज़ फ़ोन में भी, बॉक्स में चार्जर साथ नहीं आएगा।  अन्य कनेक्टिविटी विकल्पों की बात की जाए तो, इसमें हाइब्रिड ड्यूल सिम स्लॉट, 5G SA / NSA, Wi-Fi, ब्लूटूथ 5.2, GPS / GLONASS, USB टाइप-सी पोर्ट, साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर इत्यादि शामिल हैं।

Δ