ये भी पढ़ें: Samsung Galaxy S22, S22+ और Galaxy S22 Ultra के मुख्य स्पेसिफ़िकेशन लीक
पहले एक दफा इस स्मार्टफोन के रंगों के विकल्प (color variants) लीक हुए थे और अब ताज़ा लीक में इनके 3D CAD रेंडर सामने आये हैं। नयी लीक में Galaxy S21 FE का नया नीले रंग का विकल्प सामने आया है, जिसका 3D इमेज इस लीक में evleaks द्वारा शेयर किया गया है। ये नयी लीक sketchfab.com पर देखी जा सकती है। इससे पहले इस स्मार्टफोन के Gray (ग्रे), White (सफ़ेद), Olive Green(हरा), और Violet (बैंगनी) कलर वैरिएंट भी सामने आ चुके हैं।
इस स्मार्टफोन की इस तस्वीर से ये तो पता चल गया है कि सामने की तरफ डिस्प्ले में ऊपर बीचों-बीच पंच-होल सेल्फी कैमरा है और पिछली तरफ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है। नीचे की तरफ USB Type-C पोर्ट तो है, लेकिन S20 FE की तरह इसमें भी 3.5mm ऑडियो जैक कहीं नज़र नहीं आ रहा है। इसके अलावा रिपोर्टों की मानें तो Samsung Galaxy S21 FE में 6.4-इंच AMOLED डिस्प्ले आ सकती है जो फुल एचडी+ रेज़ॉल्यूशन के साथ दी जाएगी। फ़ोन में 8GB की रैम और 256GB की इंटरनल मेमोरी आने की उम्मीद है। इसके अलावा इसमें भी आपको हाला ही में आये Fold 3 की तरह तीन 12MP के कैमरा मिल सकते हैं, जिनमें प्राइमरी सेंसर के साथ अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और टेलीफ़ोटो लेंस मौजूद हो सकते हैं। लेकिन सामने की तरफ आपको 32MP का सेल्फी कैमरा वीडियो कॉलिंग के लिए दिया जा सकता है।
इसके अलावा फ़ोन में वही 25W फ़ास्ट चार्जिंग के साथ 4500mAh की बैटरी आने के कयास लगाए जा रहे हैं। हालांकि कंपनी की तरफ से इस फोन के लॉन्च की कोई ख़बर नहीं आयी है, लेकिन माना जा रहा है कि कंपनी इसे जल्दी ही एक अलग इवेंट द्वारा लॉन्च कर सकती है।
Δ