Vivo ने इन दोनों ही स्मार्टफोनों में ऊपर बड़ी नौच दी है। इस नौच में ड्यूल सेल्फी कैमरा मौजूद हैं और कंपनी की मानें तो ये भारत में 50MP आई AF ड्यूल सेल्फी कैमरा के साथ आने वाले पहले फ़ोन हैं। इनमें मुख्य कैमरा 50MP का है, जो ऑटोफोकस और f/2.0 अपर्चर के साथ आएगा। वहीँ सेकेंडरी 8MP का सेल्फी कैमरा, 105 डिग्री अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और ड्यूल टोन स्पॉटलाइट फ़्लैश के साथ आएगा। ड्यूल सेल्फी कैमरा जो सामने हैं, इसमें एडवांस्ड आई ऑटो फोकस टेक्नोलॉजी है, जिससे पोर्ट्रेट शॉट और सेल्फी की क्वालिटी बढ़ जाती है। ये पढ़ें: Realme ने किये Snapdragon 8 Gen 1 और Snapdragon 888 के साथ साल के पहले फ्लैगशिप लॉन्च

Vivo V23 सीरीज़ की कीमतें और उपलब्धता

Vivo ने आज ही इन्हें एक ऑनलाइन इवेंट में लॉन्च किया है। दोनों ही स्मार्टफोनों में दो-दो स्टोरेज वैरिएंट आये हैं। इन दोनों की प्री-बुकिंग आज से ही Flipkart पर शुरू हो चुकी है और 13 जनवरी से Pro वैरिएंट और 19 जनवरी से Vivo V23 सेल के लिए उपलब्ध होंगे। Vivo V23

8GB+128GB – 29,990 रूपए। 12GB+256GB – 34,990 रूपए।

Vivo V23 Pro

8GB+128GB – 38,990 रूपए। 12GB+256GB – 43,990 रूपए।

Vivo V23 स्पेसिफिकेशन

Vivo V23 में 6.44-इंच की डिस्प्ले 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ दी गयी है। ये AMOLED स्क्रीन यहां फुल एचडी+ रेज़ॉल्यूशन के साथ मौजूद है। फ़ोन को पावर देने के लिए कंपनी ने ओक्टा कोर MediaTek Dimensity 920 चिपसेट को चुना है, जिसके साथ 12GB तक की रैम और 256GB तक की स्टोरेज भी मौजूद है। इसके अलावा सॉफ्टवेयर में आपको Android 12 के साथ FunTouch OS 12 मिलता है। फ़ोन में 4200mAh की बैटरी 44W फ़ास्ट चार्जिंग के साथ दी गयी है। इसके अलावा इसमें आपको 64MP के मुख्य कैमरा के साथ 8MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा और 2MP का मैक्रो लेंस मिलता है।

Vivo V23 Pro स्पेसिफिकेशन

Vivo V23 Pro में आपको फुल एचडी+ 90Hz AMOLED डिस्प्ले, HDR10+ सपोर्ट और 1300 निट्स अधिकतम ब्राइटनेस के साथ मिलती है। इस फ़ोन में MediaTek का ओक्टा कोर Dimensity 1200 चिपसेट है। इस स्मार्टफोन में भी आपको ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप ही मिलता है, लेकिन फ़ीचर अलग हैं। यहां मुख्य कैमरा 108MP का है, जिसके साथ 8MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा और 2MP का मैक्रो सेंसर दिया गया है। सेल्फी की बात करें तो दोनों ही फोनों में 50MP ड्यूल सेल्फी कैमरा सेटअप मौजूद हैं। इसके अलावा बैटरी, स्टोरेज के विकल्प, व अन्य कनेक्टिविटी ऑप्शन जैसे 5G SA/NSA, ड्यूल 4G VoLTE, Wi-Fi  802.11 ac (2.4GHz + 5Ghz), ब्लूटूथ 5.2, GPS/GLONASS, USB टाइप-सी पोर्ट, इत्यादि दोनों ही फोनों में एक जैसे हैं।

Δ